PRELIMS-प्रबोध जनवरी, 2026
कार्यक्रम के विषय में:—
PRELIMS-प्रबोध कार्यक्रम, विशेष रूप से सिविल सेवा प्रारम्भिक परीक्षा को लक्ष्य मानकर तैयार किया गया है। यह एक दैनिक कार्यक्रम है, जिसमें समसामयिक घटनाओं को तथ्यात्मक, संक्षिप्त और सटीक रूप में प्रस्तुत किया जाता है। इस कार्यक्रम का उद्देश्य अभ्यर्थियों को समसामयिक घटनाओं से जुड़ी अवधारणाओं तथा उनके सभी पक्षों से भली-भाँति परिचित कराना है। तथ्यों को याद रखने एवं बहुविकल्पीय प्रश्नों को शीघ्रता से हल करने में यह कार्यक्रम अत्यधिक सहायक है।
जारी है...