सिविल सेवा सम्पादकीय जनवरी, 2026

Program Thumbnail

कार्यक्रम के विषय में:—

सिविल सेवा सम्पादकीय, IAS From Home का एक दैनिक कार्यक्रम है। इसका मुख्य उद्देश्य परीक्षार्थियों को प्रतिदिन के विभिन्न समाचार-पत्रों, जैसे The Hindu, The Indian Express, Business Standard इत्यादि, में प्रकाशित होने वाले महत्त्वपूर्ण सम्पादकीय लेखों का सार एवं सिविल सेवा परीक्षा की दृष्टि से उनका सरल एवं सटीक विश्लेषण प्रस्तुत करना है। यह कार्यक्रम सिविल सेवा मुख्य परीक्षा को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है।


जारी है...

कार्यक्रम के मासिक संकलन